
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। विद्यार्थियों के सपनों को बुनने और उसे साकार करने में बेहतर शिक्षा के साथ छात्रों के कठिन परिश्रम की अहम भूमिका होती है। वहीं शिक्षकों की प्रेरणा उन्हें सदैव ऊर्जावान बनाये रहती है। ऐसे हीं टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सेरनदाग में निर्धन, बेसहारा व लाचार बच्चों के साथ सरकारी विद्यालय में जाकर बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने वाले अंकित पाठक की लोग चर्चा करते हैं। भाड़े के मकान में वे ब्राइट फ्यूचर नामक कोचिंग सेंटर चलाते हैं। जहां बच्चों से महज दो सौ रुपए की मासिक फीस में वर्ग 1 से 10 तक के सभी विषयों की तैयारी कराई जाती है। यहां तक कि विद्यार्थियों को पास नहीं होने पर फीस वापस करने की गारंटी तक देते हैं। बताया कि पढाई के साथ कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज व इंग्लिश स्पीकिंग की अतिरिक्त तैयारी भी बच्चों को कराते हैं। अपने कोचिंग सेंटर से समय निकालकर पढ़ाने के लिए बगल के सरकारी स्कूल में भी जाते हैं। पूछे जाने पर बताया कि वर्तमान में उनके कोचिंग सेंटर में निरूशुल्क पढ़ने वाले आसपास गांवों के 12 बच्चे हैं, जो कुछ निर्धन, तो कुछ लाचार व बेसहारा हैं। माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणाम से उत्साहित अंकित ने बताया कि उनके सेंटर में ट्यूशन पढ़ने वाले 42 विद्यार्थियों में से 35 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुवे हैं।