न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत बलबल स्थित मां बागेश्वरी मंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी गिद्धौर मंडल द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ कर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के लोकसभा के प्रत्याशी कालीचरण सिंह को रिकॉर्ड मत के साथ विजय प्राप्त होने की कामना की गई। तत्पश्चात द्वारी होटल में द्वारी पंचायत के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 26 अप्रैल को नामांकन की तैयारी पर चर्चा करते हुए नामंकन कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल होने का निर्णय लिया गया। मौके पार्टी जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, लालधारी यादव, राकेश गुप्ता, बिकास यादव, शषि कुमार गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।