तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत, सड़क जाम

0
445

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-पिपरवार मुख्य पथ में नईपारम मोड़ के पास मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया। जिससे दोनों बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चपेट में आये युवकों को गंभीरावस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था। वहीं हजारीबाग ले जाने के दौरान ही दोनों युवकों की मौत रास्ते में हीं हो गई। मृतकों की पहचान खलारी थाना क्षेत्र के राय निवासी मुनेश्वर महतो के 25 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार एवं केरेडारी थाना क्षेत्र के पगार निवासी गुलाब महतो के 27 वर्षीय पुत्र छोटे कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर टंडवा-पिपरवार मुख्य पथ को जाम कर कोयले की ढुलाई बन्द करवा दी है। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था।