सीएपीएफ केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का बीडीओ व सीओ ने लिया जायजा

0
85

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय बारिसाखी को सीएपीएफ केंद्र बनाया गया है। जिसमें उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव व अंचल अधिकारी राकेश सहाय विद्यालय पहुंचे। जहां बगैर सूचना प्रधानाध्यापक राजकुमार यादव अनुपस्थित पाए गए। जबकि चुनाव कार्य में लापरवाही को देखते हुए 24 घंटे के अंदर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबन को लेकर उपयुक्त से अनुशंसा करने की बात कही। बताया गया कि सीएपीएफ केंद्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर केंद्रीय पुलिस बल का ठहराव किया जाना है। ऐसे में केंद्र पर शौचालय, बाथरूम, बिजली, पेयजल सहित अन्य सुविधा को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था। परंतु प्रधानाध्यापक द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं किया गया है। विद्यालय मूल भवन में अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं किया गया है। विद्यालय में उपस्थित अन्य शिक्षकों को बीडीओ व सीओ ने जमकर फटकार भी लगाया। उन्होंने कहा विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण अच्छी नहीं दिख रही है। शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी बरतने का निर्देश दिया। कहा बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीडीओ व सीओ ने विद्यालय भवन का निर्माण कर रहे संवेदक को 24 घंटे के अंदर शौचालय, बाथरूम सहित अन्य सुविधा को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।