
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा)। सोमवार के सुबह गिद्धौर थाना क्षेत्र के इंद्रा गांव के पास बारात से वापस चतरा लौट रही स्विपट कार अनियंत्रित हो पेंड से टक्करा गयी। जिसमें गंभीर रुप से घायल युवा व्यवसायी चतरा सदर थाना क्षेत्र के तपेज निवासी मनीष सिंह उर्फ मंटू सिंह की मौत हजारीबाग इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी। अन्य गंभीर रुप दो घायलों का इलाज हजारीबाग में चल रहा है। बताया गया कि हजारीबाग से बारात में शामिल होने के बाद कार से चतरा लौट रहे थे। तभी इंद्रा के पास यह हादसा हो गया। युवा व्यवसायी के असमय मौत की सूचना से शहर में शोक की लहर व्यप्त है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।