
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्याल सभागार में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार ने सोमवार को सुपरवाइजर व बीएलओ के साथ बैठक करने पहुंचे। लेकिन प्रखंड कार्यालय में समय से सुपरवाइजर व बीएलओ नहीं पहुंचे, तो अपर समाहर्ता बूथ निरीक्षण करने चले गये। निरीक्षण के उपरांत पुनः प्रखंड कार्यालय पहुंच कर एसी ने बैठक कर सुपरवाइजर व बीएलओ को जमकर फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की। वहीं बैठक में कई बीएलओ अनुपस्थित थे। कारण पूछे जाने पर सुपरवाइजर चितरंजन शर्मा ने बीएलओ का बचाव कर सफाई देने लगे। जिसपर सुपरवाइजर को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि प्रखंड में मतदान प्रतिशत कम रहा तो संबंधित बक्से नहीं जाएंगे। सुरवाइजर व बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान को लेकर जागरूक करने के साथ 20 मई को मतदान करने का शपथ दिलाएं। एसी ने उपस्थित सुपरवाइजर व बीएलओ से एक-एक बूथ की जानकारी लेते हुए कई अवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में बीपीआरओ दिगंबर पांडेय, सुरवाएजार समेत कई बीएलओ उपस्थित थे।