न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बटेश्वर शिव मंदिर परिसर में भाजपा के गिद्धौर मंडल की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार व संचालन सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा ने किया। बैठक में भाजपा नेता उज्जवल दास व हजारीबाग जिला प्रभारी बिंदेश्वरी यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगामी 26 अप्रैल को पार्टी प्रत्याशी कालीचरण सिंह के नामांकन की तैयारी को लेकर चर्चा कर नामंकन में प्रखंड़ से काफी संख्या में कार्यकर्ता के साथ ग्रामीणों को ले जाने का निर्णय लिया। बैठक में चमारी दांगी, शिवकुमार दांगी, लखन दांगी, अमेरिका दांगी आदि उपस्थित थे।