न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर टंडवा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेसातु के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। जिसका नेतृत्व पर्यावरण प्रेमी सह शिक्षक बिनेश्वर महतो कर रहे थे। विद्यार्थी धरती माता करे पुकार, हरा भरा कर दो संसार, धरती हमारी जननी है, इसकी रक्षा करनी है आदि नारे लगाते हुवे ग्रामीणों को जंगलों के सुरक्षा करने को लेकर जागरुक किसा। रैली हेसातु, सिदपा, गिद्दी, नावाडीह, पचम्बा व मिश्रोल से होकर पंचपहाडी़ जंगल पहुंची, जहां सभी ने पेड़ों में सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प लिया। रैली में छात्र-छात्राओं समेत शिक्षक व ग्रामीण शामिल थे।