न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2024 में टंडवा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरनदाग के विद्यार्थियों ने सीमित संसाधनों के बावजूद भी बेहतर परिणाम हासिल कर अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया है। बताया गया कि कुल 96 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुवे। जिसमें दिहाड़ी मजदूरी करने वाले हजारीबाग जिला के नौवाखाप निवासी मनोज गंझू की पुत्री खुशबू ने 89.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी है। जबकि टॉप टेन में हनी कुमारी, नीलम कुमारी, संजना कुमारी, ममता कुमारी, पुष्पा कुमारी, राधिका कुमारी, पूजा कुमारी, निशा कुमारी, शीतल कुमारी व अजय कुमार का नाम शामिल हैं। प्रिंसिपल विकास पाण्डेय ने मिठाई खिलाकर सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुवे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं अन्य लोगों ने भी विद्यालय टौपर को बधाई दी है। मौके पर शिक्षक अनिल कुमार, राजेश रजक, आशीष कुमार, धर्मनाथ महतो, वीणा कुमारी व लिपिक राजेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।