
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरियातू गांव स्थित मुरारी विश्वकर्मा के घर के समिप बाइक पर सवार महिला गिर कर गंभीर रुप घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारीबाग के पेलावल निवासी सरफराज अंसारी बाइक से अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ चतरा से लौट रहे थे, इसी क्रम में बरियातू मुरारी विश्वकर्मा के घर के समीप महिला को नींद लग गई और चलते बाइक से गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गई। वहीं घायल महिला और बच्चे को मुरारी अपने निजी वाहन से हजारीबाग अस्पताल पहुंचाया।