
न्यूज स्केल डेस्क
दिल्ली/फरीदाबाद। उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद में अंकिता दुल्हन बनने वाली थी और घर मेहमानों से खचाखच भरा हुआ था। घर रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजा था और लोग नाच-गा रहे थे। वहीं बारात के स्वागत की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही थी। तभी घर पर एक फोन आया और शादी की खुशियां मातम में तबदील हो गई। फोन पर बताया गया कि दुल्हन अंकिता की कार एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं उसके दो भाई और सहेली गंभीर रुप से घायल हो गये। जख्मी लोगों को दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अंकिता के मौसा मिथलेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर मोल्डबंद में रहने वाली अंकिता मुथूट फाइनेंस कंपनी में काम करती थी। उसका परिवार मूलरूप से बिहार के वैशाली का रहने वाला है। सोमवार को अंकिता की शादी थी। बारात आने से पहले घर में होने वाली शादी की रस्में पूरी करने में परिवार जुटा था। भोर में चाचा सिया राम के घर में रस्म के चलते पूजा पाठ का कार्यक्रम था। इसमें भाग लेने अंकिता अपने भाई सुमंकित, चचेरे भाई निशांत कुमार व एक सहेली के साथ कार से जा रही थी। रास्ते में उनकी कार सेक्टर 37 बाइपास रोड पर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें कार सवार सभी चारों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास से जुटे लोग लहूलुहान सभी लोगों को एक निजी अस्पताल में ले गये। जहां अंकिता की मौत हो गई। बाकी तीनों जख्मी को दिल्ली के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया। वहीं अंकिता की मौत सूचना घर पहुंचते ही विवाह कार्यक्रम मातम में तबदील हो गया और घर में कोहराम मच गया।