छुटे हुए मतदाताओं को मतदाता सूचि में शामिल कराने हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान, कान्हाचट्टी के कोल्हैया में भी हुआ कार्यक्रम का आयोजन

0
96

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/कान्हाचट्टी। लोकसभा आम चुनाव 2024 अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को चतरा सदर प्रखंड के किशनपुर टोंगरी व कान्हाचट्टी प्रखंड के कोल्हैया में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। मतदाताओं को जानकारी दिया गया कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूचि में शामिल नहीं है वे 23 अप्रैल के संध्या तक बीएलओ से सम्पर्क कर या ऑनलाइन माध्यम से प्रपत्र 6 भरकर मतदाता सूचि में अपना नाम शामिल करवा लें। साथ ही बताया गया कि जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुका है वो भी अपना नाम मतदाता सूचि में शामिल करलें। जिला क्रिड़ा पदाधिकारी तुषार राय ने देते हुए बताया कि जिले भर में छुटे हुए मतदाताओं को मतदाता सूचि में शामिल करने हेतु तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे मतदाता अपना मत का प्रयोग करने से वंचीत न रह जाय। इसी कड़ी में कान्हाचट्टी प्रखंड के कोल्हैया पंचायत में भी मतदाता शपथ, बैनर पोस्टर, स्लोगन का नारा लगा कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।