अवैध बालू की ढुलाई व भंडारन हो रहा है राजपुर थाना क्षेत्र में, माफिया सरकार को लगा रहे लाखों के राजस्व का चुना

0
530

न्यूज स्केल संवाददाता, इंद्रदेव ठाकुर
कान्हाचटी(चतरा)। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में स्थित नदियों से अवैध रुप से बालू का उत्खनन व ढुलाई के साथ भंडारन बेखेफ किया जा रहा है। दर्जनों ट्रेक्टरों से माफियों द्वारा स्थानीय प्रशासन के मिली भगत से अवैध बालू का खनन किया जाता है। जिला प्रशासन के लाख प्रयाश के बाबजूद कान्हाचट्टी व राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली नदियों में धड़ल्ले से शाम होते ही बालू का अवैध खनन जोरों पर होने लगती ही। बालू माफियाओं के नेटवर्क के आगे प्रशासन नाकाम साबित हो रही है। सूत्रों की माने तो प्रतिदिन अहले सुबह से रात तक अवैध बालू का खेल चलता रहता है। गौरतलब है कि नदियों से अवैध बालू खनन से नदी का रुख लगातार बदलते जा रही है। वहीं नदियों से सटे गांव पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है। ज्ञात हो की तुलबुल व चिल्हिया नदी घाट, बंदा नदी घाट, परसौनी नदी घाट के साथ प्रखंड के अन्य नदी घाटों से अवैध बालू का उत्खनन किया जाता है। साथ ही वन क्षेत्र से गाड़ी का आना जाना होता है, जिससे वन संपदा का भी भारी नुकसान हो रहा है।