न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरनदाग में माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हौसलाफजाई किया गया। बता दें कुल 96 प्रतिशत विद्यार्थियों उत्तीर्णता हासिल किये जिसमें नौवाखाप निवासी मनोज गंझू की पुत्री खुशबू कुमारी ने 89.6 प्रतिशत अंक लाकर सर्वाेच्च स्थान हासिल की है। वहीं विद्यालय के टॉप टेन सूची में 9 छात्राओं का नाम शामिल हैं। जिनमें प्रतिशतता के आधार पर क्रमशः हनी कुमारी 81.20, नीलम कुमारी 81.20, संजना कुमारी 72.80, ममता कुमारी 72,पुष्पा कुमारी 71.60, राधिका कुमारी 71.20, पूजा कुमारी 71, निशा कुमारी 70.60, शीतल कुमारी 68.80 एवं अजय कुमार महतो 67.40 का नाम है।विद्यालय में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली खुशबू को प्रधानाध्यापक श्री पांडेय समेत सहपाठियों ने मिठाई खिलाने के बाद तालियां बजाकर हौसलों को बढ़ाया। वहीं विद्यालय में मिले सम्मान से अभिभूत खुशबू ने कहा कि उसकी उपलब्धियों का श्रेय सतत परिश्रम, शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन व प्रेरणास्रोत के तौर पर माता-पिता के कठिन परिश्रम को जाता है जो उसे बेहतर करने के जज्बे को बरकरार रखा। बता दें, खुशबू के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते हैं। खुखबू ने कहा कि समुचित संसाधन आगे मुहैया हो सका तो वो अच्छी शिक्षा हासिल कर अपने भविष्य के सुनहरे सपनों को बुनकर क्षेत्र का नाम अवश्य रौशन करेगी। वहीं नीलम ने कहा कि विद्यालय में सिलेबस की तैयारी शिक्षकों द्वारा बहुत हीं बारिकी से कराई जाती है। उसे माता-पिता अच्छी से पढ़ाई करने के लिए सदैव प्रोत्साहित करते रहे। वो आगे साइंस की पढ़ाई कर डाक्टर बनने की इच्छा रखती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुवे बताया कि पिछले वर्ष परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत था।विद्यालय में कुल छात्र -छात्राओं की संख्या लगभग 500 है, जिसमें वर्ग 1 से 8 तक में 360 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। शिक्षकों की कमी महसूस होती तो है पर पठन-पाठन में इसे सामुदायिक दायित्व निभाते हुवे लिपिक राजेश कुमार समेत छः शिक्षकों अनिल कुमार, राजेश कुमार रजक, आशीष कुमार,धर्मनाथ महतो, श्रीमती वीणा कुमारी ने कभी हावी होने नहीं दिया है।