भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह पहुंचे भगवान भास्कर की नगरी देव, तो हुवा ऐसा की…?

0
359

त्रेता कालीन निर्मित भगवान भास्कर मंदिर में की पूजा अर्चना, उमड़ा जन सैलाब

न्यूज स्केल संवाददाता
औरंगाबाद। रविवार को बिहार के औरंगाबाद स्थित भगवान भास्कर की नगरी देव पहुंचे भोजपुरी के सुपर स्टार गायक पवन सिंह। जहां हजारों की सख्या में उपस्थित समर्थकों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। ज्ञात हो की सुपर स्टार पवन सिंह के देव पहुंचते ही लोगों का हुजूम एक झलक दखने के लिए उमड़ पड़ी। ऐसे में पुलिस के कड़ी मशक्कत के बावजूद उन्हें मंदिर तक पहुंचने में घंटो समय लग गया। त्रेता कालीन निर्मित भगवान भास्कर की मंदिर पहुंच उन्होंने पूजा अर्चना करने के उपरां उपस्थि लोगों का भी अभिवादन किया। हालाकी इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने पवन सिंह से कई सवाल किये, पर कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आए।