दूल्हे की कार अनियंत्रित हो जलमशा में घुसी, दो की मौत, मच गई चीख पुकार…

0
171

दुल्हन के मामा व दूल्हे के मौसेरे भाई की मौत, दो गंभीर, कार चालक फरार

न्यूज स्केल डेस्क
पटना/नालंदा। बिहार के नालंदा में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर जनमाशा में जा घुसी। जिसके चपेट में आने से दो की मौत हो गई है। जबकि दो लोग जख्मी हैं। हादसा जिले के करायपरशुराय थाना क्षेत्र अंतर्गत छीतरबीघा गांव में घटी है। मृतक की पहचान पटना जिला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई गांव निवासी बृजनंदन सिंह के 47 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार सिंह एवं दुल्हन के मामा नियामतपुर गांव निवासी जनार्दन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार उर्फ गुड्डू सिंह के रुप हुई है। घटना के संबंध में बताया गया कि पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के बांकेपुर गांव निवासी स्वर्गीय रमेश सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार की बारात करायपरसुराय के छीतर बीघा गांव निवासी कुलदीप सिंह के यहां शनिवार को आई थी। दोपहर बाद विदाई के समय दूल्हे की अनियंत्रित कार जनमासा में बैठे चार लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई एवं सभी घायलों को इलाज के लिए करायपरसुराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। रास्ते में जाने के दौरान राजीव कुमार सिंह एवं सुशील कुमार की मौत हो गई। जबकि नियामतपुर गांव निवासी राजन सिंह के पुत्र उमेश प्रसाद एवं नीतीश कुमार का इलाज पटना में चल रहा है। ग्रामीणों की माने तो जनमाशा के बाहर खड़ी कार में किसी ने चाबी डाल दी। जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और जनमासा में बैठे लोगों को टक्कर मार दी। मृतक राजीव कुमार सिंह दूल्हे का ममेरा भाई लगता है। जबकि सुशील कुमार उर्फ गुड्डू कुमार दुल्हन के रिश्ते में मामा लगता है। वहीं इस घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई। करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के उपरांत तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया है। परिजनों का कहना है कि सड़क पर कुछ लोग खड़े थे इसी बीच अनियंत्रित गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।