Lawalong/Chatra: एक्शन में दिखे लावालौंग थाना प्रभारी बमबम कुमार, एसपी के दिशा निर्देश में वन क्षेत्र के 15 एकड़ में तैयार अफीम की फसल को किया नष्ट, विनिष्टिकरण में ट्रैक्टर का किया गया उपयोग, कहा आगे भी जारी रहेगा अभियान

0
349

एक्शन में दिखे लावालौंग थाना प्रभारी बमबम कुमार, एसपी के दिशा निर्देश में वन क्षेत्र के 15 एकड़ में तैयार अफीम की फसल को किया नष्ट, विनिष्टिकरण में ट्रैक्टर का किया गया उपयोग, कहा आगे भी जारी रहेगा अभियान

चतरा। एसपी राकेश रंजन के दिशा निर्देश पर जिले के अति उग्रवाद प्रभावित लावालौंग थाना क्षेत्र के चुक्कु, नावाडीह व सोरु नावाडीह आदि गांव के वन क्षेत्र में लगे अवैध अफीम फसल को थाना प्रभारी बमबम कुमार के नेतृत्व में नष्ट किया जा रहा है। रविवार को अलग ही एक्शन में थाना प्रभारी श्री कुमार ने एसपी व वरिया पुलिस पदाधिकारियों के दिशा निर्देशन में अति सुदूर व उग्रवाद प्रभावित थाना क्षेत्र के चुक्कु व सोरु नावाडीह आदि गांव के वन क्षेत्र में पूर्ण रुप से तैयार अफीम के फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। इस दौरान लगभग 15 एकड़ में तैयार अफीम के फसल को नष्ट कर तस्करों को बड़ी चोट थाना प्रभारी ने दी है। थाना प्रभारी ने इस संबंध में बताया कि वन क्षेत्र में लगे अफीम के फसल को नष्ट करने के साथ इसमें शामिल लोगों को चिन्हीत कर प्राथमिकी दर्ज कर दोषी लोगांे के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व भी लगभग 50 एकड़ में लगे फसल को पुलिस द्वारा नष्ट किया जा चुका है। दुसरी ओर थाना प्रभारी बमबम कुमार के इस एक्शन से अवैध अफीम के तस्करी व खेती में लगे लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।