रामनवमी जुलूस को लेकर चप्पे-चप्पे पुलिस बल तैनात…

0
188

न्यूज स्केल संवाददात
पथलगड़ा(चतरा)। रामनवमी जुलूस को लेकर एसपी विकास पांडेय के दिशा निर्देश पर पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय सुभाष चौक, गांधी चौक बरवाडीह, पत्थलगड्डा, सिंघानी, लेंबोइया, तेतरिया, नावाडीह व डमोल आदि गावों में दंडाधिकारी नियुक्त किए गए है। थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि रामनवमी महापर्व में जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल की चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि रामनवमी महापर्व में उपद्रवियों द्वारा शांति सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई तो उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ़ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जबकि सोशल मीडिया पर पुलिस अभी से ही पैनी नज़र रखे हुए है।