गोड्डा में नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, 700 लीटर स्प्रिट, 45 लीटर नकली शराब व भारी मात्रा में स्टीकर व ढक्कन बरामद

0
129

न्यूज स्केल ब्यूरो प्रभारी, कौशल कुमार
गोड्डा। उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार बड़ी कार्रवाई करते हुए गोड्डा जिले में पुनःं एक बार नकली शराब के फैक्ट्री का उद्भेदन करने में सफल रही है। उत्पाद विभाग ने इस बार जिले के राजाभिट्ठा अंतर्गत चंपापुर जंगल में चोरी-छिपे अवैध कारोबार में लगे कारोबारी के घर नकली शराब के कारोबार का उद्भेदन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग नेे गुप्त सूचना के आधार पर राजाभिट्ठा थाने की मदद से छापेमारी कर करीब 25 डिब्बों में रखे 700 लीटर स्प्रिट, स्प्रिट से ही तैयार करीब 45 लीटर नकली शराब बरामद की है। साथ ही नकली शराब तैयार करने के समान भी बरामद किया है, जिसमें खाली शीशी, स्टीकर व भारी मात्रा में ढक्कन शामिल है। दुसरी ओर टीम के पहुंचने से पहले ही कारोबारी मौके से फरार हो गए थे। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक नीलेश सिन्हा ने बताया कि भारी संख्या में नकली शराब बनाने का समान मिले हैं। आगे बताया कि तैयार नकली शराब को चुनाव आदि में खपाये जाने की योजना थी। जिस पर पानी फेर दिया गया है। कार्रवाई में पुलिस सहित भारी संख्या में होमगार्ड जवान शामिल थे।

दारोगा अमित अभिषेक ने पूर्व में भी किया था उद्भेदन

राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र में पहले भी नकली शराब के कारोबार का खुलासा पुलिस कर चुकी है। पूर्व में पदस्थापित थानेदार अमित अभिषेक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नकली शराब बनाने वाले घर में छापेमारी कर भारी संख्या में नकली शराब बरामद किया था। हालांकि उस समय भी कारोबारी पुलिस के हत्थे नहीं चढे थे।

पुलिस ने सुंदरपहाड़ी में भी नकली शराब के विरुद्ध की थी कार्रवाई

बीते जनवरी-फरवरी 2024 में भी सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा नकली शराब कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई की गयी थी और भारी मात्रा में स्प्रिट सहित नकली शराब बनाने के समान बरामद किए थे। हालांकि फिलहाल चुनाव को लेकर उक्त अवैध करोबार के मामले में जिले में पुलिस रेस है। चुनाव आयोग इस मामले में लगातार अद्यतन रिपोर्ट भी ले रही है।