
न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी महापर्व के दसवीं को झंडा जुलूस के साथ झांकी निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न अखाड़ों द्वारा लगभग पूरी कर ली गई है। झांकी प्रस्तुति व झंडा जुलूस देखने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में भारी भीड़ उमड़ती है। भीड़ को देखते हुए रामनवमी महासमिति द्वारा पेयजल सहित अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध कराए जांएगे। जबकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार प्रशासन गश्ती कर रही है।