कोल वाहन के चकमे से बाइक दुर्घटनागस्त, चालक गंभीर

0
139

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित चपी गैस गोदाम के समीप बीते देर शाम हाइवा कोल वाहन के चकमे से बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के मद्द से बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। बताया जाता है की रामनवमी झंडा लेकर बारियातु के शानू भुइयां का पुत्र राजेश भुइयां 40 वर्ष गिद्धौर से घर लौट रहा था। इसी क्रम में एचपी गैस गोदाम के समीप कटकमसांडी की ओर से आ रहे कोल वाहन ने बाइक चालक को चकमा दे दिया। जिससे बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई।