पानी की किल्लत से जूझ रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मरीजो की बढी परेशानी

0
117

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रहा है। दिखावे को लेकर दो बोरींग है, पर पानी नदारद है। नल-जल योजना अंतर्गत पानी की सफ्लाई दी जा रही थी वो भी पंद्रह दिनों से बाधित है। जिसके कारण प्रसव के अलावे इलाज कराने पहुंचने वाले व केंद्र में रहने वाले कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। लगभग 70 हजार आबादी वाले इस क्षेत्र में एक स्वास्थ्य केंद्र ह,ै जिसके भरोसे पूरा प्रखंड है। स्थानिय लोगों की माने तो पानी के किल्लत प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभ से ही है। परंतु आजतक संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान तक नहीं लिए। जिसका खमियाजा मरीजों के साथ स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित कर्मियों को भुगतना पड रहा है। जल नल योजना के तहत दी जाने वाली सफ्लाई मेन पाइप लीकेज हो जाने से एक पखवाड़े से विभागीय उदासीनता के कारण मरम्मती कार्य नहीं होने के कारण बाधित है। जबकि स्वास्थ्य केंद्र में पानी की उपलब्धता चौबीसो धंटे अनिवार्यता है। परंतु संबंधित विभाग व जिम्मेदार अधिकारी के साथ क्षेत्र के सांसद, विधायक व विन्नि दलों के नेता व प्रतिनिधि बेफिक्र हैं।