न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। भूमि विवाद के निपटारा करने को लेकर मंगलवार को अंचल अधिकारी राकेश शाह ने गिद्धौर अंचल कार्यालय में कोर्ट का आयोजन किया। कोर्ट में कुल पांच मामले आए। जिसमें बरियातू गांव निवासी नोमन कुमार साव बनाम हेमन यादव के मामले में सीओ ने दोनों पक्षों के कागजात का अवलोकन कर मापी करने का निर्देश दिया। जबकि मंझगांवां निवासी सरयू यादव बनाम हेमलाल यादव, गिद्धौर निवासी पच्चू ठाकुर बनाम भगवान ठाकुर, मारंगी निवासी युगेश्वर यादव बनाम गोविंद यादव व नयाखाप निवासी रामलाल यादव बनाम सोना यादव के मामले में सीओ ने दोनों पक्षों के कागजात का अवलोकन कर अगली तारीख दी है। अंचल कोर्ट में सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा, कर्मचारी पप्पू यादव समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।