रामनवमी के बीच बड़ा हादसा: सिंचाई के लिए नदी में खोदे गए गड्ढे में डुबी पांच बच्ची, दो की हुई मौत

0
490

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा/हंटरगंज। रामनवमी की धूम के बीच चतरा जिला से हंटरगंज थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सिंचाई के लिए नदी में खोदे गए गड्ढे में डूबने से पांच बच्चियां डूब गई। जिसमें 3 ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। वहीं 2 की मौत मौके पर ही डूबने से हो गई। बताया जा रहा है कि सभी बच्चियां नहाने के लिए गई थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी बच्चियां हंटरगंज के डाहा गांव की रहने वाली हैं और सभी सिंचाई के लिए नदी में बनाए गए गड्ढे में नहाने के लिए गई थी। इसी बीच अचानक सभी डूबने लगी। लेकिन तीन बच्चियों ने किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में सफल रही और अपनी जान बचा ली। लेकिन दो अन्य डूब गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी लेते हुए दोनो के शव को कब्जे में कर चतरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुरे गांव में रामनवमी की खुशी गम में तबदील हो गई है।