
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ राहुल देव ने मंगलवार को बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में उपस्थित बीएलओ को बूथ जागरुक्ता ग्रुप के साथ बैठक करने, प्रखंड में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, मतदाताओं को जागरुक करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने, बूथ पर सुविधा मुहैया कराने आदि को लेकर कई अवश्यक दिशा निर्देश बीडीओ ने दिया। सभी बीएलओ को मतदाता जागरुक्ता के साथ मतदान प्रक्रिया को लेकर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बीपीआरओ दिगंबर पांडेय, बीपीओ रामकुमार सिंह, बीएलओ सुनैना देवी, संगीता देवी, मालती देवी समेत अन्य उपस्थित थे।