स्वास्थ्य केंद्र में अग्निशमन सेवा की दी गई जानकारी

0
177

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सको के साथ कर्मियों व इलाज के लिए पहुंचे ग्रामीणों को अग्निशमन सेवा की जानकारी दी गई। जागरूकता शिविर में आग से होने वाले नुकसान व बचाव की जानकारी प्रयोग कर दी गई। अग्निशमन के प्रधान अग्नि चालक अमितनंदा भारती, राहुल कुमार, अग्नि चालक संजीव पांडेय ने क्रमवार आग लगने पर बचाव के कई उपाय बताएं। बताया गया कि आग लगने से ज्यादा हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है। भीषण अगलगी होने पर टोल फ्री नंबर 112 पर संपर्क कर अग्निशन विभाग को सूचित करने की बात कही। आगे बताया गया कि ज्वलनशील पदार्थ को खुले में न रखें व आग से भी दूर रखें। क्षतिग्रस्त विद्युत तारों का उपयोग किसी भी स्थिति में ना करें। घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग के पश्चात उसे अवश्य बंद करें। साथ ही प्रत्येक घर में अग्निशन यंत्र अवश्य रखे। शिविर में डॉ. अमृता अनुप्रिया, डॉ. अंजली कुमारी भगत, डॉ. सत्य प्रकाश, रिंकी कुमारी, विमला देवी, सीएचओ चंचला कुमारी, सुचिता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।