रामनवमी महापर्व को लेकर विधि व्यवस्था को पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

0
239

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा/प्रतापपुर(चतरा)। रामनवमी महापर्व को लेकर पुलिस व प्रशासन ने मंगलवार देर शाम जिले के प्रतापपुर व पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च किया। पत्थलगड़ा में फ्लैग मार्च थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के नेतृत्व में किया गया है। फ्लैग मार्च थाना परिसर से सुभाष चौक, गांधी चौक, पंचमुखी चौक सिंघानी, नोनगांव के अलावे विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुवे आमलोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। साथ ही किसी भी प्रकार से होने वाले अप्रिय घटनाओं को तुरंत सूचित करने की बात कही। साथ ही लोगों से अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देने व किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना अविलंब प्रशासन से साझा करने की बातें कही गई। मार्च में एसआई मिसील सोरेन के अलावे पुलिस कर्मी शामिल थे।