
न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के नोनगांव पंचायत अंतर्गत सोनगढ़वा नदी से मंगलवार को अवैध बालू लोड कर जा रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है। थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोनगढवा नदी से अवैध बालू लोड़ कर बाहर ले जाया जा रहा है। सूचना का सत्यापन करते हुए नदी में छापेमारी कर अवैध बालू खनन कर लोड़क ले जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया। जबकी पुलिस के देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेसर कार्रवाई के लिए पत्थलगडा सीओ को आवेदन दिया गया है। ज्ञात हो कि अवैध बालू खनन के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एक दिन पूर्व ही अवैध बालू लोड़ ट्रैक्टर को जब्त किया गया था।