न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। लोकसभा चुनारव 2024 में अधिक से अधिक मतदान हो इस उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार जिले भर में स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वैसे बूथ जहां पूर्व निर्वाचन के दौरान मतदान प्रतिशत कम देखा गया है। वैसे बूथों पर रात्रि व संध्या चौपाल एवं आंगनबाड़ी, विद्यालय, सुदूरवर्ती क्षेत्र, बिरहोर टोला समेत अन्य स्थानों पर भी आम जनों को विभिन्न तरह की गतिविधि कर मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, चतरा में स्वीप कार्यक्रम के तहत स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही सभी बच्चों ने चुनाव से संबंधित स्लोगन लिखन कर नारा भी लगाया और बताया कि मै अपने घर जाकर पास-पड़ोस, माता-पिता समेत अन्य जानने वाले लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करूंगा। उक्त कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार राय, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरूणा प्रसाद, विद्यालय के प्रधानध्यापक एवं शिक्षक, शिक्षिकाएं समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।