न्यूज स्केल संवाददाता, अभिषेक यादव
कुंदा(चतरा)। जिले के अति उग्रवाद प्रभावित कुंदा प्रखंड अंतर्गत बोधाडीह पंचायत स्थित चाया गांव से सटे बेलबाटांड जंगल से पोल पर लगे तार अज्ञात चोरों द्वारा काट लिए गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार लगभग 2 माह पहले बिजली तार काट कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। जिससे चाया गांव में बिजली आपूर्ति बाधित है। गांव में करीब 600 परिवार निवास करते हैं, जिसमें 450 वोटर हैं। इस संबंध में कई बार विभाग के साथ पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना दिया गया, लेकिन अभी तक गांव में बिजली बहाल करने को लेकर किसी ने पहल नही किया है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के साथ जिला प्रशांसन प्रशासन से जल्द से जल्द गांव में बिजली सुविधा बहाल करने की मांग की है। ज्ञात हो कि कुंदा प्रखंड में अज्ञात चोरों ने तार काट कर करंट की रफ्तार पर ही ब्रेक लगा दिया है। बिजली तार के चोरी के बाद विभागीय लापरवाही से चाया गांव से बिजली ही गायब हो गई। ऐसे में तेज गर्मी के साथ बिजली के तार चोरी कर अज्ञात चोरों ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी है। चाया निवासी विकास यादव ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर की जा रही है। जिसके कारण क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। अगर अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसा जाए तो आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर विराम लग सकता है।