कांग्रेस नेता अरशद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, अबुवा आवास सूची में अनियमित्ता बरतने का लगाया आरोप

0
159

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/टंडवा। जिला के टंडवा प्रखंड अंतर्गत बड़गांव पंचायत में अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में मुखिया एवं पंचायत सेवक द्वारा अवैध तरीके से सूची तैयार करने का अरोप लगया है। उक्त आरोप से संबंधित पत्र युथ कांग्रेस के राज्य समन्वयक अरशद अंसारी ने राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को भेजा है। जिसमें अरोप लगाया गया है कि अबुवा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास में पक्का मकान एवं पहले से आवास लाभार्थी लोगों को चयनित कर अबुवा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास के लिए सूची तैयार कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पत्र में आगे बताया गया है कि ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि कई ऐसे गरीब असहाय एवं विकलांग लोग हैं जिनको इस योजना से वंचित रखा गया है। इससे साफ पता चलता है कि पैसे वाले से पैसा लेकर ही उनका आवास दिया जा रहा है। अन्यथा पैसे का कोई लेन-देन नहीं है तो उन गरीबों को आवास मिलनी चाहिए थी, जो अभी तक आवास या सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं। इससे जाहिर होता है कि राज्य के गठबंधन सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बदनाम करने की साजिश बीजेपी मुखिया द्वारा की जा रही है। जो हम गठबंधन सरकार के कार्यकर्ता ऐसा नहीं होने देंगे। हमारे सरकार को कोई बदनाम करें मैं उसका चेहरा पर्दाफाश करूंगा। आवासीय योजना में पूर्ण रूप से नई सूची तैयार करने की मुख्यमंत्री से करते हुए सूची में आवास से वंचित गरीब व असहाय लोगों को शामिलकर पक्का मकान दिया जाए।