15.50 लाख रुपये के ब्राउन शुगर और अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
388

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया/पत्थलगड़ा(चतरा)। एसपी विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 15.50 लाख रुपये के ब्राउन शुगर और अफीम के साथ एक तस्कर को पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। तस्कर की गिरफ्तारी पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के सिंघानी मोड़ के समीप से की है। इसकी जानकारी देते हुए सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केशरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया थाना क्षेत्र के ललकीमाटी की ओर से एक काले रंग के स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति अवैध अफीम लेकर पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के सिंघानी की ओर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुवे एसडीपीओ के नेतृत्व में पथलगडा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के साथ छापेमारी दल का गठन कर सिंघानी मोड़ पर उक्त रंग के मोटरसाइकिल को रोककर तलासी ली गई। तो बाइक सवार कमलेश कुमार के पैकेट से 65 ग्राम ब्राउन शुगर और 91 हज़ार 400 रुपये नकद के साथ उसके डिक्की से 2 किलो 718 ग्राम अफीम बरामद किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के निशानदेही पर उसके घर की तलासी के दौरान एक अपाची मोटरसाइकिल व उसके सीट के नीचे छुपाकर रखे गए अफीम के साथ घर के अन्य हिस्से में छुपाकर रखे गए अफीम के छोटे-छोटे पैकेट व माप तौल का एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद किया गया। इस कांड में शामिल पकड़े गए कमलेश कुमार का भाई मिथलेश कुमार फिलहाल फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।