ऐतिहासिक व नशामुक्त रामनवमी का संकल्प ले युवा : प्रशांत कुमार प्रधान
न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हजारीबाग : राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हजारीबाग की रामनवमी की आगाज होते ही एक ओर जहां जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने रामनवमी 2024 के सफल सम्पादन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैl वहीं हजारीबाग संरक्षण समिति ने भी रामनवमी को लेकर तैयारियों में जुट गया है इसी क्रम में समिति ने हजारीबाग बड़ा अखाड़ा में रामनवमी संरक्षण समिति अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान की अध्यक्षता में बैठक कियाl बैठक के दौरान रामनवमी के दौरान होने वाली विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई l बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा की यह रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों पर चल कर आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द की रामनवमी होगी बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संरक्षण समिति अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा की हम हजारीबाग के लोग की आन बान है यह रामनवमी और हम इसकी आन बान शान को अक्षुण रखेंगे आगे उन्होंने हजारीबाग के लाखों युवा रामभक्तो से अपील करते हुए कहा है की हम भगवान राम के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं हमारे लिए हमारी परम्परा सर्वोपरी है इसी लिए हम संकल्प ले की इस रामनवमी को हम नशा मुक्त रामनवमी बनाने के लिए अपना योगदान देंगेl मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष निशांत कुमार प्रधान, पूर्व महासमिति अध्यक्ष राजकुमार यादव, राजेश गोप, सुनील केशरी, संजीव लाल भगत, ओम प्रकाश गोप, अजय कुमार साव, शशि केसरी, पीकू यादव ज्योति सिन्हा, लब्बु गुप्ता , ओम प्रकाश सिन्हा, ज्योति सिन्हा, केदार कुमार, मोहन कुमार, परमेश्वर मेहता, कृष्णा यादव, धर्मेंद्र शुक्ला, राकेश सिन्हा, संजू सिंह, दीप, मोहित, संदीप सौरव समेत रामनवमी संरक्षण समिति के दर्जनों लोग उपस्थित थे l