रामनवमी और ईद को लेकर शांति समिति कि हुई बैठक, चौक को अतिक्रमण मुक्त करने की उठी मांग

0
118

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना परिसर में शुक्रवार को रामनवमी और ईद को शांती पूर्वक मनाने को लेकर शांति समिति कि बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय कुमार और संचालन थाना प्रभारी चंदन कुमार ने किया। बैठक में दोनो पर्व शांतीपूर्ण माहोल में मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं सिमरिया चौक को अतिक्रमण मुक्त कर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी गई। बैठक मे समाजसेवी जयप्रकाश सिंह, जिला परिषद सदस्य देवनंदन साहु, आलोक रंजन, रणजीत सिंह, मोहम्मद उस्मान सहित दोनों समुदाय कई लोग उपस्थित थे।