
न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पैनी कला पंचायत के पख्खा गांव में शुक्रवार को सरयू प्रजापति के घर में अचानक आग लग गई। जिससे घर में रखा मिक्सी मशीन, गोदरेज, पलंग, कपड़ा, महत्पूर्ण कागजत, सिलाई मशीन, चावल-गेहूं, कुर्सी, खाने-पीने के सामान सहित अन्य आवश्यक वस्तुु जलकर खाक हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि घर के बाहर राहर का बोझ रखा हुआ था, जिसमें अचानक किसी ने आग लगा दिया। जिससे धूधू कर जलने लगा और आग की लपटे तेज हो गई। जिसके कारण घर में भी आग लग गया। घर में रखे करीब डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। घटना से पीड़ित के पूरा परिवार सदमे में है। इस संबंध में पीडित ने स्थानीय थाना एवं अंचल कार्यालय में आवेदन देकर आपदा प्रबंधन से मुआवजा की मांग की है।