न्यूज स्केल संवाददाता, निशांत तिवारी
हंटरगंज (चतरा)। चतरा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह गुरुवार को हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा का दौरा किया। सांसद प्रत्याशी टिकट मिलने के बाद पाण्डेयपुरा में पहली बार पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से स्वागत किया। उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं से कहा कि इस क्षेत्र के एक-एक घर से जुड़ा हुआ हूं और क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। दौरे में जिलाध्यक्ष रामदेव भोक्ता, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, विनय सिंह, विद्यासागर आर्य, सुमन तिवारी, आदि शामिल थे।