7.100 केजी अवैध डोडा के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
257

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगडा(चतरा)। नशे के सौदागरों व तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुवे पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेराल गांव से महज 7.100 केजी अवैध डोडा (पोस्ता छिलका) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेराल पंचायत के पलाटीबेड़ा निवासी किशुन मुंडा है। थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया की पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना के अलोक में सूचना के सत्यापन व कार्यवाई हेतु बीडीओ राहुल देव के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल किशुन मुंडा के घर पहुंचकर तलाशी ली गई। जिसमें उसके घर से दो प्लास्टिक के बोरे में रखे 7.100 केजी डोडा बरामद किया गया। मामले में थाना कांड संख्या 11/24 धारा 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर गिरफ्तार किशुन मुंडा को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा। छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावे सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार रविदास व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।