राजमहल परियोजना ने किया 14 मिलियन टन का उत्पादन

0
104

न्यूज स्केल ब्यूरों प्रमुख
गोड्ड़ा। वित्त वर्ष 2023-24 में राजमहल परियोजना ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक के कुशल नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 14 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया। जिसमें आरओसीपी की 12 मिलियन टन की भागीदारी रही एवं हुर्रा सी परियोजना का 2 मिलियन टन योगदान रहा। ज्ञात हो की तीसरी तिमाही तक परियोजना जमीन अधिग्रहण की समस्याओं से जूझ रही थी। जिसके के कारण उत्पादन बाधित हो रहा था, ऐसा प्रतीत हो रहा था की परियोजना अपने उत्पादन लक्ष्य से बहुत पीछे रह जाएगा। किंतु वित्त वर्ष के अंतिम तिमाही में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री नायक के सूझबूझ एवं कुशल नेतृत्व में न केवल ससमय समस्याओं का समाधान किया। बल्कि 14 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर एक चौंकाने वाला परिणाम दिया। राजमहल परियोजना के उपलब्धि को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा भी सराहा गया है। उन्होंने इस विशेष उपलब्धि के लिए महाप्रबंधक राजमहल क्षेत्र एवं उनकी टीम को बधाई दी है तथा वित्त वर्ष 2024-25 में और अच्छे प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं भी दी है।