न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुपिन के चारदिवारी में एक 12 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर गुरुवार को टक्कर मार दिया।जिससे विद्यालय के करीब 30 से 35 फीट चारदिवारी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि विद्यालय गिद्धौर ब्रह्मपुर मुख्य पथ पर स्थित है। वैसे में इस रास्ते से छोटी बड़ी वाहन का आवागमन रहता है। ऐसे में विद्यालय प्रबंध समिति व विद्यालय परिवार काफी चिंतित हैं। चूंकि विद्यालय मुख्य पथ के बगल में है। वहीं विद्यालय कक्षा एक से आठ तक संचालित है। वैसे में चारदिवारी नहीं रहने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। बताया गया कि 12 चक्का ट्रक सीमेंट लेकर ब्रह्मपुर से गिद्धौर आ रहा था। इसी बीच अनियंत्रित हो ट्रक सरकारी विद्यालय के चारदिवारी में टक्कर मार दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच ट्रक को जब्त कर थाना ले आई है।