ढेबादौरी गांव में मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का 9 से होगा शुभारंभ, तैयारी में लगे ग्रामीण

0
95

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड के सोकी पंचायत अंर्तगत ढेबादरी गांव में नौ अप्रैल से नव दुर्गा, हनुमान व विश्वकर्मा भगवान की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ होगा। जिसकी तैयारी अंतिम चरणों में है। महायज्ञ को लेकर पूरे पंचायत में ग्रामीणों में काफी उत्साह है। महायज्ञ की शुरुआत भव्य जल यात्रा से की जाएगी, जिसे लेकर यज्ञ समिति के सदस्य गांव-गांव जाकर आमंत्रण पत्र व अच्छत वितरण कर रहे हैं। नौ दिवसीय महायज्ञ की समाप्ति 17 अप्रैल को कन्या पूजन व भव्य भंडारे के साथ होगा। महायज्ञ में दस अप्रैल से सोलह अप्रैल तक प्रवचन के साथ गायिका कुमकुम बिहारी द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष केदार महतो, उपाध्यक्ष संजय मेहता, सचिव शंभू मेहता, ऊप सचिव जयनारायण महतो, कोषाध्यक्ष गजाधर महतो, मुख्य यजमान रूपलाल महतो समेत अशोक मेहता, ईश्वरी मेहता समेत ग्रामीण जुटे हैं।