न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के नयन रंजन का चयन प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में हुआ है। नयन का चयन आईबीपीएस (पीओ) प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर हुआ है। बताया जाता है की उनका पोस्टिंग सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में हुआ है। नयन रंजन के प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में चयन होने पर प्रखंड मुख्यालय में हर्ष व्याप्त है। जबकि इस सफलता पर उन्हें बधाई मिल रही है। बताया जाता है कि नयन रंजन के पिता नंदकिशोर दांगी व माता विनीता कुमारी चिल्ड्रेन पाराडाइज एकेडमी जपुआ विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका हैं। एक जनवरी 2004 में आईबीपीएस आरआरबी में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में चयन हुआ था। कड़ी मेहनत व सतत प्रयास के कारण नयन का चयन एक अप्रैल 2024 को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में उपरोक्त पद पर हुआ है। अपनी सफलता का श्रेय नयन ने माता-पिता के साथ अपने गुरु जनों को दिया है।