जेएसएलपीएस से जुड़ी सक्रिय महिलाओं ने की मासिक बैठक, विभिन्न बिंदु पर की चर्चा

0
110

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत छः घरवा में जेएसएलपीएस से जुड़ी सक्रीय महिलाओं की मासिक बैठक मंगलवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रतिमा देवी व संचालन सीसी सुनिल पासवान ने किया। बैठक में उपस्थित सभी सक्रीय महिलाओं से महीने भर के कार्य की जानकारी लेने के उपरांत प्रोत्साहन राशि देने के लिए वर्क डन जमा करवाया गया तथा समूह ऑडिट करने की बात कही गई। साथ ही संबंधित अन्य जानकारियां भी सभी को दी गई। मौके पर लेखापाल शीला कुमारी, सक्रिय महिला लक्ष्मी देवी, जया देवी, सुनीता देवी, संगीत देवी, निर्मला देवी, गिता देवी, कंचन देवी, प्रियंका देवी, रेखा देवी आदि उपस्थित थी।