झारखण्ड /गुमला: केंद्रीय महावीर मंडल सह रामनवमी जुलूस संचालन समिति द्वारा हर साल की भांति महावीर चौक एवं टॉवर चौक पर पूरे विधि-विधान से भगवान हनुमान जी का झंडा पूजा अर्चना कर झंडा गाड़ा गया इस मौके पर आचार्य श्री हरि शंकर त्रिपाठी ने समिति के अध्यक्ष शशि प्रिया बंटी के साथ समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों को हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हुए जय श्री राम जय जय बजरंग बली की नारों के साथ ही हिंदू धर्मावलंबियों का त्योहार रामनवमी पूजा की चैत्र मास की शुरुआत करते हुए लोगों के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर रमेश चीनी सहित निर्मल गोयल रविन्द्र सिंह दामोदर कसेरा एवं राम भक्त हनुमान जी के भक्तों की भीड़ लगी हुई थी।
यहां बताते चलें कि गुमला में ऐतिहासिक महत्व है रामनवमी जुलूस संचालन का एवं करीब 30 से ज्यादा पूजा अखाड़े इस जुलूस संचालन में अस्त्र शस्त्र एवं झांकियां निकाली जाती है वहीं मंगलवारी जुलूस एवं अष्टमी के साथ ही दिनांक 17 अप्रैल को रामनवमी जुलूस निकाला जाएगा।