न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
विष्णुगढ़(हज़ारीबाग):-हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के युवा मतदाता हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के साथ दिख रही है। रविवार की सुबह हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विष्णुगढ़ प्रखंड से करीब तीन दर्जन से अधिक संख्या में युवाओं की टोली ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल से उनके आवासीय परिसर में मुलाकात कर युवा शक्ति का पूर्ण समर्थन उनके साथ होने का भरोसा जताया और सभी ने संकल्प लिया की अबकी बार तीसरी बार मोदी सरकार बनाएंगे और बड़े मार्जिन से हजारीबाग से मनीष जायसवाल को अपना सांसद बनाएंगे ।भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने विष्णुगढ़ से पहुंचे युवा साथियों का आभार जताया और राष्ट्रहित के उनके इस सोच को सलाम किया ।