होलिका दहन के साथ होली के रंग में रंगे लोग, जमकर उड़े गुलाल
टंडवा (चतरा)ः टंडवा थाना क्षेत्र में रंगोत्सव होली व शब ए बरात पर्व शांतिपूर्वक हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हो गया। मंगलवार के तड़के सनातन धर्मावलंबियों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक राक्षसी होलिका का दहन किया। वहीं मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मंगलवार को शब ए बरात पर्व पर शाम से देर रात तक कामता, सराढू, गाडीलौंग, कसियाडीह, मिश्रौल समेत अन्य मस्जिदों में विशेष नमाज अदा कर सुख, शांति व अमन की कामना की। इसके साथ हीं बुधवार को डीजे की धुन पर थिरकते हुए बच्चे और युवाओं की टोली ने एक दुसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए बधाईयां दी तथा बुजूर्गों से आशीर्वाद लिया। दुसरी ओर संचालित कोल परियोजनाओं, एनटीपीसी, थाना, ब्लाक, अंचल समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में कर्मियों व अधिकारियों ने एक साथ जमकर होली खेले, जिससे घर नहीं जा पाने वाले प्रवासी श्रमिकों व अधिकारियों के भी चेहरे खिले रहे। कई निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर अपने समर्थकों के साथ उत्साह व उमंग में पूरी तरह सराबोर होकर भरपूर जश्न मनाते रहे। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के निर्देश पर पेट्रोलिंग टीम जगह-जगह तैनात रही।