
अलग-अलग हादसे में एक की मौत, चार गंभीर
टंडवा(चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गई। जबकी 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। थाना क्षेत्र के किसुनपुर के दो सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालक विवेक तिवारी व राहगीर ग्रामीण फुलेश्वर महतो तथा ओमनी वाहन के दुर्घटना में घायल पचड़ा निवासी प्रकाश साहू को पुलिस की पेट्रोलिंग टीम द्वारा स-समय अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि बुधवार देर शाम वनांचल कालेज के समीप दो अनियंत्रित दोपहिया वाहनों के अक्कर में बड़कागांव थाना क्षेत्र के हरली गांव निवासी महेंद्र महतो की मौत हो गई। जबकि थाना क्षेत्र के कुरहापतरा निवासी परमेश्वर भुईयां गंभीर रूप से घायल हो गया।