छिटफुट घटनाओं के बीच जिले में होली का त्योहार संपन, रंगो के उल्लास ने मिटा दिया वैमनस्य
चतरा/पत्थलगड़ा/इटखोरी। जिला मुख्यालय सहीत मयूरहंड, प्रतापपुर, कुंदा, गिद्धौर, सिमरिया, पत्थलगडा, टंडवा व इटखोरी आदि प्रखंडों में होली पर्व धुमधाम से मनाया गया। बुधवार को राग, रंग और उमंग का महापर्व होली संपूर्ण जिले में छिटफुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। होली के इस महापर्व को लेकर लोगों ने उच्च-नीच, गरीबी-अमीरी सभी भेदभाव को भुलाकर उल्लास, उमंग और खुशी के साथ एक दुसरे से गले मिल कर रगं व अबीर लगा गले मिलकर होली की एक दुसरे को बधाई दी। चारो ओर रंगों के फवारे और अबीर की खुशबु इस बार सोमवार से बुधवार तक उड़ती रही। एक दुसरे को होली की शुभकामना देने, खाने-खिलाने का दौर भी खूब चला। इससे पूर्व मंगलवार के अहले सुबह बुराई और उत्पीडन की प्रतीक होलीका का दहन भी लोगों ने उत्साह के साथ किया। शहर में दर्जनों स्थानों के अलावे जिले के प्रायः सभी गांवों में पारंपरिक तरीके से होलिका दहन किया गया। पत्थलगडा थाना परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों व गणन्य लोगों को रंग व गुलाल लगाकर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, एएसआई रविंद्र कुमार सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों नेे होली की बधाई दी। वहीं टंडवा व इटखोरी आदि थाना परिसर में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के संवेदन शिल स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात किए गए थे। इसके अलावे पुलिस पार्टी समय-समय पर क्षेत्र में मार्च करती रही। कुल मिलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़कर रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण संपन हो गया।