मनोनीत पदाधिकारीगण कांग्रेस पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ से समन्वय स्थापित कर पार्टी को सशक्त और मजबूत बनाने का प्रयास करें :-साजिद
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने हजारीबाग जिला अध्यक्ष साजिद अली खान के समर्पित सूची कि स्वीकृति प्रदान कर दी है जो कि तत्काल प्रभाव से लागू है जिला कमेटी कि स्वीकृति प्रदान करने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने आशा व्यक्त किया है कि कांग्रेस पार्टी के आदर्श पर चलते हुए प्रदेश प्रभारी उमैर खान ,राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे एवं देश के भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करेंगे !
हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष साजिद अली खान ने कमेटी का विस्तार करते हुए कहा कमेटी में ज्यादातर युवाओं को मौका दिया गया है इनमें कई ऐसे युवा साथी है जो लगातार वर्षो से कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहे थे परंतु इन्हें पार्टी में कोई पद प्राप्त नहीं था ऐसी स्थिति में हजारीबाग अल्पसंख्यक विभाग ने विभिन्न पदों पर पदस्थापित कर सम्मान देने का कार्य किया है इसका लाभ निश्चित तौर पर पार्टी को प्राप्त होगा साजिद अली ने कहा है कि जिला के पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष से कहा है कि कांग्रेस पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठो से समन्वय स्थापित कर पार्टी को सशक्त औ मजबूत बनाने का सार्थक प्रयास करें।
कमेटी का विस्तारित सूची निम्न हैं!
सदर विधानसभा के प्रखंड अध्यक्षगण:-
1 . महानगर – सद्दाब कुरैशी
2 . कटकमसांडी- हैदर अली
3 . कटकमदाग – मो. खुर्शीद
4 . सदर प्रखंड -मोहिब उल्लाह
5 . दारू – मो. हारून खान
बड़कागांव विधानसभा:-
1 . बड़कागांव – मुन्ना खान
2. केरेडारी – सफर रजा
बरही विधानसभा:-
1. पदमा – नईम जावेद
2. चौपारण – मोहम्मुद आलम
3.बरही- मो. गुलजार
बरकट्ठा विधानसभा:-
1 . इचाक – मुन्ना मलिक
2. बरकट्ठा – शाहिद शेख
3. चलकुसा – नसीम अंसारी
माण्डु विधानसभा:-
1.विषणुगढ – शाहिद अंसारी
2. चुरचू – हाफिज मोइनुद्दीन
3. डांडी – मो.मेराज अंसारी
4. टाटीझरिया – मनीर मियां
कोषाध्यक्ष:-
इजहार उल हक़
प्रवक्ता:-
मुज्जफर हुसैन
जिला उपाध्यक्ष:-चरणजीत सिंह ,रहमत अंसारी, अफजल शेख, इश्तियाक आलम मास्टर अख्तर ,हसन अली ,राजू खान, डॉ. इस्राफील मौलाना मुख्तार, साबिर अली, उमैर खान उर्फ बाबू को बनाया गया है ।
जिला महासचिव:-
मो. वसीम अकरम ,शोएब खान, शमशेर आलम ,सरफुद्दीन, नाजिया परवीन, इजहारउल हक, कमल इराकी, नौशाद खान, कमरुद्दीन, अष्तक हुसैन, नसीम अंसारी ,साकिब अहमद उर्फ मीनू, रियाज अंसारी, सरफराज आलम ,मो. सोहराब, मो. इसराइल अंसारी, मो तसलीम, को बनाया गया है।जिला सचिव अब्दुल हन्नान, सरफुद्दीन अंसारी,मो. जमाल ,रजिया परवीन, रियाज खान ,शमशाद आलम, मो. लाल, मोहम्मद अशरफ मसूक जी मो. असरफ,मो.इतमिनान ,मो.मासूकहुसैन,मो.सैफ उर्फ राजा,मो.अकिल ,आसिफ रजा, अजमल अंसारी,मो. मोहसिन उर्फ राजा ,मो.सिराज अंसारी, इम्तियाज अंसारी,मो. शमीम अंसारी ,एहसान उर्फ मुन्ना (अधिवक्ता) गुलशन परवीन ,तलत अमीन , अस्तक खान ,मो. काशिफ, फैज आलम, फिरोज खान को बनाया गया है।