बाइक के चपेट में आया राहगीर, मौत

0
148

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेमहुआ स्थित पेट्रॉल पम्प के समीप बाइक चालक ने पीछे से राहगीर को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसे राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की तत्परता से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज रहे थे कि उसकी मौत हो गई। मृत व्यक्ति गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेयमहुआ गांव निवासी महादेव पासवान है। दुर्घटना की सूचना स्थानीय थाने को मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता उक्त स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले अंतियपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। जबकि बाइक चालक व बाइक को जप्त कर थाना ले आए। बताया गया उक्त राहगीर ब्रह्मपुर से वापस पैदल पांडेय महुआ घर आ रहा था। इसी बीच बाइक चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।बाइक चालक राजपुर थाना क्षेत्र के खिरगड़ा गांव का बताया जा रहा है।