जमशेदपुर:-लोकसभा चुनाव को लेकर जमशेदपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। ओडिसा और पश्चिम बंगाल से आने वाले वाहनों की सख्ती से जांच हो सके इसके लिए अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाए गए है. जहां पुलिस बलों को तैनात किया गया है।शनिवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बहरागोड़ा, बरसोल और गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट के पंजी का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद दंडाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को कई निर्देश दिए. एसएसपी ने बहरागोड़ा के जामसोल -झड़पोखरिया, बरसोल के दारीसोल- चीचडा और गुड़ाबांदा में मचरिसोल-झड़पोखरिया चेकपोस्ट के साथ साथ विभिन्न बूथों और क्लस्टरों का भी निरीक्षण किया।एसएसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सीमावर्ती इलाकों में अंतर्राज्यीय एवं अंतर्ज़िला चेकपोस्ट बनाये गये हैं।चेकपोस्ट पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बलों की तैनाती की गई है । एक से दूसरे राज्य से आने-जानेवाले वाहनों की सख्ती से जांच शुरू की गयी है। एसएसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर शराब की तस्करी, अवैध नक़दी, मादक पदार्थ, हथियार की जप्ती को लेकर चेकनाकों पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।